
रायपुर. वॉट्सएप और फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लोगों को एक मैसेज दिया जा रहा है। इसमें कहा जाता है कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित को डेढ़ लाख रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। एक तथ्य यह भी पेश किया जाता है कि सरकार को हर संक्रमित के पीछे डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं।
इसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि कहीं कोई पैसा न कोई विदेशी एजेंसी ना कोई देश दे रहा है, और ना ही केंद्र की सरकार दे रही है। ना ही राज्य के पास ऐसी कोई योजना है। लोगों का इलाज सरकार नि: शुल्क करेगी। ऐसे झूठ को फैलाने वालों की जानकारी हमें दे उन पर कार्रवाई करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टी.स. सिंहदेव का ट्वीट देखे
जनता से अपील है की वो सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के उपचार और इससे सम्बंधित किसी भी घोषणा के लिए सिर्फ राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध जानकारी पर ही विश्वास करें। इस कठिन परिस्थिति में झूठी खबर फ़ैलाने वाले न्यायिक दंड के अधिकारी हैं। pic.twitter.com/xA6yi4NeHV
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 14, 2020