
बलौदाबाजार : सिमगा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का किया भांडाफोड़
बलौदाबाजार, जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी में अंकुश लगाने के निर्देश देने पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चैहान के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो, मनोहर सिंह राजपुत, रणजीत क्षत्रे, प्रधान आरक्षक शत्रुहन ध्रुव, आरक्षक केशव भट्ट, कृष्णा यादव, धर्मेन्द्र यादव, अजय साहू, खुमलाल साहू, कुंजबिहारी निराला, कृष्णकांत पैकरा के द्वारा थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 468/2021 धारा 379 भादवि के प्रार्थी रमतलाल साहू साकिन तिरईया थाना बेमेतरा जिला- बेमेतरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG04CW97715 को जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक सिमगा में दिनांक 07.10.2021 को पार्किंग में खड़ा कर बैंक अंदर काम कर रहा था कि कोई अज्ञात चोर पार्किंग स्थल से प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले गया कि रिपोर्...