बलौदाबाजार, शहर के तहसील कार्यालय के सामने स्थित झिरिया साहू समाज के भवन में शुक्रवार को जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय साहू के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में निर्वाचन तय तिथि में जिला से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बुधराम साहू के मार्गदर्शन एवं तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू के उपस्थिति में नगर साहू संघ का नव गठन कर पदाधिकारियों का सर्व सहमति से निविरोध चयन किया गया। सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा व भगवान कृष्ण के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगा दिप प्रज्ज्वलन के बाद पूजा-आरती की गई। ततपश्चात निर्वाचन अधिकारी बुधराम साहू ने चुनाव के बारे बताते हुए कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है, लेकिन संगठन में पदाधिकारियों का चयन करना आवश्यक है। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार ,उपाध्यक्ष पद के लिये तीन व महिला उपाध्यक्ष के लिये चार उम्मीदवारों में से भवन ने उपस्थित सभी स्वजातीय बन्धुओं ने सर्व सम्मति से पत्रकार सुदेश साहू को साहू समाज का नगर अध्यक्ष तथा शकुंतला साहू व संतोष साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय साहू ने नगर के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज को आगे नई दिशा देने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा समाज ने जो जिम्मेदारी दी है । उसे बखूबी निभाना है साथ ही समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को लेकर आगे बढ़ना है जिससे हमारे समाज के साथ नगर का भी नाम रोशन हो सके। उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लीलेश्वरी साहू,जिला सयुंक्त सचिव मिना साहू,जिला महामंत्री बुधराम साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य भोला साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष लेखराम साहू,छल्ला साहू,पार्षद रोहित साहू,संजय साहू,रेवाराम साहू,दिगम्बर साहू,लीना साहू,रूखमणी साहू,दीपा साहू,लता साहू,प्रेमनारायण साहू,सुरेंद्र साहू,डी. आर.साहू,रामु राम साहू,सोहन साहू, सहित जिले भर के सैकड़ों समाजिक लोग उपस्थित हुए।
पोर्टल/समाचार पत्र विज्ञापन हेतु संपर्क : +91-9229705804
