
राजनांदगांव. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया। शव वाहन से उनका पार्थिव शरीर शहर के आउटर में स्थित गठला मुक्तिधाम ले जाया गया। रास्ते में आम लोग और भाजपा नेता अंतिम दर्शन के लिए चौराहों पर मौजूद रहे। शोभा सोनी अमर रहें के नारे लगाते रहे। डाकघर चौक और नगर निगम के सामने लोगों ने शव वाहन पर फूल बरसाए।
बुधवार को शोभा सोनी की कोरोना संक्रमण का इलाज करवाते हुए मौत हो गई थी। शोभा राजनांदगांव की पूर्व महापौर, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमैन और पार्षद थीं। 13 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।