
रायपुर। रायपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा शुरू हो गयी है, प्रथम फ्लाइट में प्रशासन द्वारा 10 आदिवासी युवाओं व ग्रामीणों को यात्रा कराई गयी है। एयर इंडिया द्वारा संचालित फ्लाइट तक़रीबन 1 घंटे में यात्रा पूरी कर लेगी और विमान यात्रा का शुल्क 1200 से लेकर 1500 तक होने की संभावना है.
आज जगदलपुर-रायपुर प्रथम हवाई यात्रा के अवसर पर बस्तर के वनांचल क्षेत्र के 10 आदिवासी युवाओं व ग्रामीणों को @bastar_police एवं जिला प्रशासन के द्वारा हवाई यात्रा कराई गई। यात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/VchtgBpKfM
— chhattisgarh Police (@CG_Police) September 21, 2020