बलौदाबाजार- सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा ने आज बलौदाबाजार जिले के दुर्धटनाजन्य क्षेत्रो का निरीक्षण कर तत्काल सुधार लाने सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किये।
सड़क सुरक्षा विभाग पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होने जिले के सडक मार्गो मे दुर्धटनाजन्य क्षेत्रो का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही सांकेतिक बोर्ड, हेजार्ड मार्किग,सहायक मार्गाे मे रम्बल स्टेट लगाने के निर्देश दिये साथ ही यातायात निरीक्षक को शराब पीकर गाडी चलाने वाले वाहन चालको , बगैर सीटबेल्ट लगाकर चार पहिया चलाने वाले व तेज रफतार मे वाहन चलाने वालो पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होने बिनौरी, सकरी बायपास, कुकुरदी बायपास, हडहा चैक लवन, डोगरीडीह के दुर्धटनाजन्य क्षेत्रो को देखा और यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये सांकेतिक बोर्ड के लिए उनकी सराहना की।
जिले मे अब तक विगत दो वर्षो मे लगातार दुर्धटना बढी है जिसमे पलारी विकासखंड के बिनौरी मे विगत तीन वर्षो 2018 से 2021 तक 6 दुर्धटनाये हुई है जिसमे 8 मौते हुई है तथा छह धायल हुए है इसी तरह डोगरीडीह मे विगत तीन वर्षो मे 9 दुर्धटनाये हुई जिसमे 13 लोगो की मौत हुई इसी प्रकार लवन के हडहा चैक मे 8 दुर्धटनाये हुए जिसमे 6 लोगो की मौत व 4 लोग धायल हुए । इस तरह यह तीनो क्षेत्र दुर्धटना के ब्लेक स्पाट के श्रेणी मे आ गये है वही ग्रेस्पाट के लिए सकरी बायपास कुकुरदी बायपास व महानदी पुल को चुना गया हे।
यातायात शाखा बलौदाबाजार विगत तीन वर्षो से सड़क दुर्धटनाओ को देखते हुए सकरी बायपास मे चैराहा निर्माण के साथ ही लाईट लगवाने तथा टे्रफिक पुलिस के खडे होने के लिए शेड निर्माण की मांग पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर को कर चुके है इसी प्रकार कुकुरदी बायपास व लवन बायपास मे भी चैक के साथ शेड निर्माण की आवश्यकता हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। जिसको देखते हुए आज इनको दिया गया, यातायात शाखा बलौदाबाजार विगत तीन वर्षो से सडक दुर्धटनाओ को देखते हुए सकरी बायपास मे चौराहा निर्माण के साथ ही लाईट लगवाने तथा ट्रेफिक पुलिस के खडे होने के लिए शेड निर्माण की मांग पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर को कर चुके है इसी प्रकार कुकुरदी बायपास व लवन बायपास मे भी चैक के साथ शेड निर्माण की आवश्यकता हेतु पत्र पे्रषित किया गया था।
जिसको देखते हुए आज इन जगहो का निरीक्षण कर चिन्हांहन करते हुए शीध्र क्रियान्वयन के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिकारीयो को दिया गया है।
पोर्टल/समाचार पत्र विज्ञापन हेतु संपर्क : +91-9229705804
