
कोरोना वायरस : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में 2502 मरीज मिले, रायपुर में 830 नए केस
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 2502 कोरोना मरीज सामने आए हैं। रायपुर से सबसे ज्यादा 830 नए केस सामने आए हैं। महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा भी कोरोना पॉजिटिव है। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयब खराब थी। तब उन्होंने RTPCR सैंपल दिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें घर में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। वहीं राजनांदगांव मेयर हेमा देशमुख उनके पति पूर्व मेयर सुदेश देशमुख परिवार सहित संक्रमित। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबीर छाबड़ा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कलेक्टर ने रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।
शनिवार को दिन भर में 3 हजार 455 नए मामले सामने आए थे। अब प्रदेश में कोरोना से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 66 तक पहुंच गई है। इस संक्रमण की चपेट में वायरोलॉजी लैब के कर्मचारी और इलाज करने वाले कई डॉक्टर भी आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को न...