
रायपुर. छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन पर कांकेर की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती को महिला थाने में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। कई घंटे चली पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।
दरअसल, कांकेर निवासी एक युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती का आरोप है कि 2018 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ. आदिले अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया।
Leave a Reply