भिलाईनगर। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण एवम विधानसभा में विधेयक प्रस्ताव पारित किए जाने का राज्य सरकार के निर्णय का स्वचंदूलाल चंद्राकर के परिवारजनों ने स्वागत किया है।साथ ही मुख्यमंत्री भूपेशबघेल के प्रति आभार प्रकट किया है।
स्व चन्दूलाल चंद्राकर राष्ट्रीय नेता वे केंद्रीय मंत्री,अंतरराष्ट्रीय पत्रकार, श्रमिक नेता एवम विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा किये उनका स्वप्न था कि छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वागीण विकास हो ,ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर हो,युवाओं को रोजगार मिले,छत्तीसगढ़ का विकास हो,उनका स्वप्न था पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हो पृथक राज्य निर्माण के लिये के लिये उन्होंने संघर्ष किया, राज्य निर्माण मंच के सर्व दलीय नेता थे
आज उनके स्मृति बनाये रखने के लिए स्व चन्दूलाल चंद्राकर के परिजनो ने उनके पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया गया था,कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों को राज्य सरकार चन्दूलाल चंद्राकर के नामकरण किये जायें, जिससे आने वाले पीढ़ी छत्तीसगढ़ विकास में उनके योगदान को याद किया जा सके,राज्य सरकार द्वरा दुर्ग जिले के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का अधिग्रहण किये जाने का परिवारजनों ने स्वागत किया है,मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
धन्यवाद ज्ञापित करने वाले परिवार जनों की ओर से संजय चंद्राकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, परमेश्वर चंद्राकर, मोहन चंद्राकर मनोज चंद्राकर हरीश चंद्राकर, हरिकिशन चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर सहित अन्य लोग शामिल है।
