
रायपुर में कोरोना का कहर जारी है और रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ओएसडी और पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 4 दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं। खुद सीएम ने ट्वीट कर बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन एहतियात के तौर पर वे आइसोलेशन में चले गए हैं।
इधर, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1346 और राजधानी में 669 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 7 मौतें हुई हैं, जिनमें रायपुर में 5 हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 485 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 16303 मरीज अस्पताल से घर जा चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 13520 हो गई है। वहीं डीडीनगर थाने में 2 दिन में 11 और गोलबाजार में 5 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। लक्षण दिखने के बाद कुछ अधिकारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
रायपुर जिले से फिर सबसे से अधिक 518 कोरोना संक्रमित मिले, बिलासपुर से 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24, गरियाबंद व जशापुर से 13-13, बेमेतरा/धमतरी/महासमुंद व कोरबा से 12-12, नारायणपुर से 11, बालोद से 10, मुंगेली व बलरामपुर से 4-4, कोरिया व दंतेवाड़ा से 3-3, बीजापुर 2, कोंडागांव व कांकेर से 1-1 केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 29861 लोगों को कोरोना हो चुका है, कुल 13289 एक्टिव केस हैं, 16303 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। कुल 269 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
COVID UPDATE
231 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,आज राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1,346 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/u6Dqv05t2E— Health Department CG (@HealthCgGov) August 30, 2020
आज राज्य में कुल 1,115 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 485 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/gEKWJBKh83
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 30, 2020