
रायपुर, शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए। शून्य से एक लाख तक पहुंचने में 193 दिन लगे, लेकिन अगस्त व सितंबर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। रविवार को रायपुर में 462 और प्रदेश में 2272 कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान की गई है।100 का आकड़ा पार करने वाले जिले दुर्ग, बलौदाबाजार , कोरबा , जांजगीर – चाम्पा , रायगढ़ और बिलासपुर है ।कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले में 8 कर्मचारी, जबकि कार्यालय में 2 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
नए केस मिलाकर प्रदेश में 104733 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि 31661अस्पतालों में भर्ती हैं।
आज कुल 2272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 960 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31661 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/YwnNgqKhGA
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 27, 2020
कल 960 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । इनमे से 441 होम आइसोलेशन वाले है । पिछले कुछ दिनों से रिकवरी टू पॉजिटिव अनुपात के आकड़े रहत भरे थे लकिन कल के आकड़े निराशाजनक है । यह घटकर 0.42:1 रह गयी है जबकि पिछले कुछ दिनों से यह 2:1 और 1:1 के रेंज में थी।
राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 72224 है।
पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की कोरोना से जान गई है, इनमे से 11को-मोर्बिडीटी डेथ भी है। अब तक प्रदेश में 848 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।