
रायपुर। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 298 और प्रदेश में 1077 केस आए हैं। रायगढ़ में भी पहली बार 131 मरीज मिले हैं। 9 मरीज़ो की मौत का आकड़ा सामने आया है जिनमे रायपुर में 4, काेरबा व कांकेर में एक-एक मरीज है। नए मरीजों के बाद प्रदेश मरीजों की संख्या 22054 पहुंच गई है। विभिन्न अस्पतालाें से 493 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस 8424 है। जबकि मृतकों की संख्या 206 पहुंच गई है।मरने वालो में लगभग आधे मरीज़ राजधानी रायपुर से है।
एम्स में 3 दिनों तक लैब को सैनिटाइज करने के कारण जांच बंद रही। वहां रोजाना 1200 से 1500 सैंपलों की जांच हो रही है। सोमवार से जांच शुरू हो गई है।
New 322 #COVID19 cases reported, total positive cases today is 1077.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/B8OjrvEasE
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 24, 2020
Today 755 new #COVID19 positive cases reported, total number of positive cases in the state is 21732 including 8105 active cases, 13424 recoveries and 203 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dNCF2OWnNu
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 24, 2020