
रायपुर। राजधानी में कोरोना के एक्टिव यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। बुधवार को रायपुर में 748 समेत प्रदेश में 2437 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। 10 मौतें भी हुईं, जिनमें 8 रायपुर के हैं। अस्पतालों से डिस्चार्ज व होम आइसोलेशन के बाद 56 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। रायपुर में एक्टिव 10324 है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 729 हो गई है, जिसमें 347 रायपुर के हैं।
वही 4772 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके है, फलस्वरूप एक्टिव मरीजों की संख्या 35850 हो गयी है।
आज कुल 4,772 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए व कुल 2,434 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई।राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत अब तक डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 56,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/dPAO3Vwb1P
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 23, 2020