
रायपुर. जुलाई से जानलेवा हो चुके कोरोना की चपेट में आकर प्रदेश में पहली बार किसी चिकित्सक की मौत हुई है। मृतक नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमडी मेडिसिन था और कोरोना अभियान के दौरान संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए एम्स में दाखिल था। प्रदेश में शुक्रवार को कुल 704 मामले सामने आए, जिसे मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 20 हजार के पार हो गई। रायपुर जिले में 238 मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके साथ यहां अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 हजार हो गई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने और अब तक जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है। शनिवार को एम्स में भर्ती एमडी मेडिसिन डा. रमेश ठाकुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे धमतरी जिले के नगरी सीएचसी में पदस्थ थे। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना रोकथाम के अभियान के दौरान कोई हेल्थ वर्कर संक्रमित होने वाले किसी स्वास्थ्य कर्मी ने दम तोड़ दिया हो। जिसमें से तीन राजधानी के रहने वाले हैं और विभिन्न अस्पतालों में गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा था।
Today 136 new #COVID19 cases reported, total positive cases today is 704.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/CtF8I052O6
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 22, 2020
जिले में अब तक सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें से केवल कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 32 है, जबकि बीमारी के साथ कोरोना की वजह से दम तोड़ने वालों की संख्या 70 है। रायपुर जिले के कोविड अस्पताल में वर्तमान में 3000 से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं और यहां करीब 3900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में शनिवार को विभिन्न कोविड अस्पताल से इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले 372 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 12 हजार 394 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सर्वाधिक मरीज रायगढ़ और रायपुर जिले से स्वस्थ हुए हैं।
कुल 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई एवं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 20,078 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,495 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/j2soul2tZ0— Health Department CG (@HealthCgGov) August 22, 2020
यहां हुई मौत बेमेतरा जिला के ठेंगाभाठा निवासी 27 साल की महिला, भिलाई का 35 साल का युवक, तेलीबांधा निवासी 40 साल का युवक, शंकरनगर की 54 साल की महिला, दुर्ग का 17 साल का युवक, अयोध्या नगर चंगोरभाठा में रहने वाले 24 साल का युवक, कुंदरापार में रहने वाली 50 साल की महिला, लोधीपारा का 43 साल का युवक तथा अंबिकापुर में रहने वाला 54 साल के अधेड़ की कोरोना तथा गंभीर बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई। इन जिलों से मरीज शनिवार को रायपुर जिले में 238, दुर्ग में 64, रायगढ़ 59, बिलासपुर 39, बीजापुर 34, राजनांदगांव 33, सरगुजा -31, गरियाबंद 30, जांजगीर-चांपा 32, नारायणपुर 13, सुकमा 11, सूरजपुर 9, बालोद-कोरबा-कांकेर 8-8, जशपुर-दंतेवाड़ा 7-7, धमतरी 6, मुंगेली 5, कबीरधाम-बलौदाबाजार 4-4, महासमुंद 3, बेमेतरा 2, बस्तर-कोंडागांव तथा अन्य राज्य से 1-1 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
Leave a Reply