
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 1998 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर के 479 केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिसमें 5 रायपुर के थे। अब तक प्रदेश में 691 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इनमें लगभग आधे 325 मरीज रायपुर के थे। नए केस मिलाकर प्रदेश में 88183 पॉजिटिव केस हो गए हैं, जबकि 37927 अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में 49564 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
रायपुर में कुल केस 28190 हैं, जिनमें 9630 अस्पतालों में भर्ती हैं। राजधानी व प्रदेश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पिछले 8 दिन से एक्टिव केस कम हो रहे हैं। वहीं 21 दिन बाद 500 से कम केस मिले हैं। डाॅक्टरों का कहना है कि अस्पतालों की तुलना में होम आइसोलेशन वाले मरीज ज्यादा ठीक हुए हैं। रायपुर में रिकवरी रेट 64 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में भी रिकवरी दर 55 फीसदी से ऊपर है। जो सप्ताहभर पहले 45 फीसदी के आसपास था। रिकवरी दर ठीक होने से सरकारी एजेंसियों को राहत है, लेकिन नए मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है।
दुर्ग में मरीजों की संख्या 8346, राजनांदगांव में 6589, बिलासपुर में 6020, व रायगढ़ में 4827 मरीज हैं। इन पांच शहरों में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यही नहीं ऐसे जिले, जहां ग्रामीण इलाके ज्यादा आते हैं, वहां भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बालोद, धमतरी, मुंगेली, कवर्धा, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद, सुकमा जैसे जिले मैं गांव से काफी मरीज मिल रहे हैं। बालोद जिले के मोखा गांव में अब तक 65 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है।
आज कुल 1,998 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,911 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 49,564 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/e6H9jzxY0J
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 21, 2020