
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को 873 एवं रायपुर में 336 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वही दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 49, जांजगीर-चांपा से 37, रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, काेरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 19, गरियाबंद से 14, कोंडागांव से 11, बलौदाबाजार से 09, महासमुंद व कोरबा से 8-8, बालोद व दंतेवाड़ा से 7-7, जशपुर व बीजापुर से 6-6, कवर्धा से 5, नारायणपुर से 4, बेमेतरा से 3, सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर से 2-2 व मुंगेली से एक मरीज मिले हैं। देर रात 54 मरीज मिले थे। सभी की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
वही 283 मरीज स्वस्थ हो ने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके है, पिछले 24 घंटो में मौत का आंकड़ा 8 हो गया है और एक्टिव संख्या 7308 हो गयी है।
51 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 819.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/oMM5Gcoiwx
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 21, 2020
136 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 1052.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ej38KooF09
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 20, 2020
Leave a Reply