
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को काेराेना पीड़ितों की संख्या 77 हजार पार हो गई है। प्रदेश में पहली बार सबसे ज्यादा 3809 नए मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर के 1109 केस शामिल है, जो अब तक सर्वाधिक है। इस बीच 5226 मरीजाें को डिस्चार्ज किया गया है। इलाज के बाद अब तक 31111 लोग स्वस्थ हुए हैं। रायपुर में आठ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 17 मरीजों की मौत हुई है।
एक दिन में 5226 मरीज डिस्चार्ज, रायपुर में 1109 नए मामले
इसके साथ ही कोरोना से प्रदेश में 629 व रायपुर में 296 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 25447 हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 36036 हैं। वहीं दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25921 सैंपलों की जांच की गई। अब तक 8.5 लाख सैंपलों की जांच हो चुकी है।
आज कुल 5,226 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए व कुल 3,809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 41,111 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/thk7TEgvN7
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 17, 2020