
छत्तीसगढ़। प्रदेश में गुरुवार को 2873 नए काेरोना मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर के 306 केस हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 24 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 5 रायपुर के हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या 1159 व रायपुर में 473 हो गई है। रायपुर समेत पूरे प्रदेश में 27427 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पताल व होम आइसोलेशन मिलाकर अब तक कुल 106027 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के कम मरीज मिलने का असर है कि अब रिकवरी दर बढ़ गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 79 फीसदी व रायपुर की रिकवरी दर 73 फीसदी है। वहीं रिटायर्ड डीजीपी एएन उपाध्याय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर प्रदेश में दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, बस्तर, बालोद, धमतरी, कांकेर व जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी है।
आज कुल 2,873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,871 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/50kJDOa5uI
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 8, 2020