
रायपुर. प्रदेश में बुधवार को दिन भर में 2269 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर चांपा 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोंण्डागांव , दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 7-7, सूरजपुर से 5, अन्य राज्य से 4 कोरोना मरीज मिले हैं।
अब तक प्रदेश के कुल 35683 लोगों को कोरोना हो चुका है।राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है। बुधवार को 653 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 लोगों की जान गई है, जिनमें 5 रायपुर के हैं। रायगढ़ से 2, दुर्ग, बलौदाबाजार व बस्तर से एक-एक मरीज की मौत हुई है। राजनांदगांव निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई।कुल मरने वालों की संख्या 299 हो गई।
बुधवार को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में सरकारी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। पिछले कुछ दिनों में यहां से संक्रमित पाए गए 3 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी संगठन ने 14 दिनों तक मंत्रालय बंद करने की मांग सरकार के सामने रखी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर और दुर्ग जिले में कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रायपुर जिले में लगभग दस हजार और दुर्ग , बिलासपुर और रायगढ़ जिले में दो हजार बिस्तर बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक एप्प भी बनाने के निर्देश दिये है । इस एप्प में हॉस्पिटल में भरे और खाली बिस्तरों की जानकारी होगी ।
New 353 #COVID19 cases reported, total positive cases today is 2,269.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ETuJIqFMRO
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 2, 2020
आज कुल 1916 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 653 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 16811 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/Ps7ng8bUF6
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 2, 2020