
बीजापुर। वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम अंजली कुड़ियाम है। बीजापुर के कई गांवों की तरह इस गांव में भी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। बुधवार को इस वीडियो के चर्चा में आते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया। अब जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अंजली को पीएटी परीक्षा की तैयारी और मकान बनाने की मदद पहुंचाई गई है।
कोमला निवासी अंजलि कुड़ियम को पीएटी की तैयारी के लिए मिली किताबें, जिला प्रशासन द्वारा अंजलि के मकान निर्माण हेतु दी गयी सहायता। https://t.co/tzY2qUQZph
— Bijapur (@DistrictBijapur) August 19, 2020
Leave a Reply