बलौदाबाजार, जिले के भाटापारा शहर थाने के अंतर्गत थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में ताबड़तोड़ रेड कार्यवाही कर सटोरियों से कुल नगदी रकम 15 हजार 2 सौ रूपये नगद एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया l मामला दिनांक 10 दिसंबर को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि हटरी बाजार भाटापारा में रकम लेख कर अधिक रकम मिलने का लालच देकर सट्टा जुआ खेला चल है, कि सूचना पर भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी इमरान खान पिता आमन रसीद उम्र 37 साल पता सदर वार्ड भाटापारा, दीपक कलवानी पिता जयरामदास कलवानी उम्र 41 साल पता महासती वार्ड भाटापारा, खिलेश कुमार अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार उम्र 26 साल पता संत रविदास वार्ड भाटापारा, प्रदीप मनहरे पिता मनोज मनहरे उम्र 21 साल पता संत रविदास वार्ड भाटापारा, सीताराम वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 50 साल पता मातादेवालय वार्ड भाटापारा, मोहनदास मानिकपुरी पिता संतनदास मानिकपुरी उम्र 70 साल पता मुंशी इस्माईल वार्ड भाटापारा, गोविंद शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 50 साल पता के के वार्ड भाटापारा, किशन यादव पिता माखन लाल यादव उम्र 24 साल पता नेहरू वार्ड भाटापारा को पकडा गया। इन सभी सट्टेबाजों के कब्जे से नगदी रकम 15200/रू एवं अंको का सटटा पटटी लिखा जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना भाटापारा शहर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही मे सउनि ओम साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र निषाद, आरक्षक श्रीचंद ध्रुव, कमल किशोर साहू का विशेष योगदान रहा।
पोर्टल/समाचार पत्र विज्ञापन हेतु संपर्क : +91-9229705804
